Ticker

6/recent/ticker-posts

"Raksha Bandhan 2021" रक्षा बंधन 2021 : कब है रक्षा बंधन , जानें तारीख राखी का बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन 2021 : कब है  रक्षा बंधन , जानें तारीख राखी का बांधने का शुभ मुहूर्त

  रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है | इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती है और मुँह मीठा कराती है | इसके बाद भाई बहनो को स्नेह जताने के लिए उपहार देते हैं और उनकी रक्षा का वचन देते हैं यह त्योहार मनाने की परंपरा प्राचीन कल से चली आ रही है | 

प्रत्येक वर्ष यह त्योहार श्रावण मास  पूर्णिमा  तिथि को मनाया जाता है | इस वर्ष रक्षा बंधन 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा | राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त 21 अगस्त  2021 की शाम को ही प्रारंभ हो जाएगा लेकिन उदया तिथि 22 अगस्त को है, इसलिए इसी दिन बहनें भाई को राखी बांधेंगी. 

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त।

  • पूर्णिमा तिथि को प्रारंभ 21 अगस्त 2021 की संधया कल 03 बजकर 45 मिनट। 
  • पूर्णिमा समापन तिथि 22 अगस्त 2021 की सन्धाय कल 05 बजकर 58 मिनट तक
  • शुभ मुहूर्त 22 अगस्त की सुबह 05 बजकर 50 मिनट से शाम 06 बजकर 03 मिनट तक है | 
  • रक्षा बंधन  दोपहर मई शुभ मुहूर्त 01  बजाकर 44 से 04 बजकर 23 मिनट तक है | 
  • रक्षा बड़हन की समयावधि: 12 घंटे 11 मिनट है | 

राखी की थाली में सजाए ये चीजों का रखे ध्यान ?

  • खी की थाली सजाते समय रेशमी वस्त्र में केसर, सरसों, चंदन, चावल व दुर्वा रखकर भगवान की पूजा करनी चाहिए | 
  • राखी (रक्षा सूत्र) को भगवान शिव की प्रतिमा, तस्वीर या शिवलिंग पर अर्पित करें. फिर, महामृत्युंजय मंत्र का एक माला (108 बार) जप करें | 
  • देवाधिदेव शिव को अर्पित किया हुआ रक्षा-सूत्र भाइयों की कलाई पर बांधें | 
महाकाल भगवान शिव की कृपा, महामृत्युंजय मंत्र और श्रावण सोमवार के प्रभाव से सब शुभ होगा || 


Post a Comment

0 Comments